Highlights

इंदौर

बारिश में फिर अटका सड़कों का काम

  • 07 Aug 2021

इंदौर। नेमावर रोड़ पर उद्योग नगर मार्बल मंडी क्षेत्र की मुख्य सड़क सहित अन्य क्षेत्र में सड़कें बनाने का काम बारिश के चक्कर में फिर अटक गया है। वहीं इधर लंबे समय से जगह-जगह खुदी सड़कें औद्योगिक क्षेत्र में आने - जाने वाले व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ फैक्ट्री कर्मचारी एवं अन्य लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इधर तीन दिनों से शुरू हुए बारिश के दौर से भी खुदी हुई सड़क पर कीचड़ के कारण लोगों का आना-जाना प्रभावित हो रहा है।
जबकि पहले लॉकडाउन और जनता कफ्र्यू के कारण सड़क का काम टोटल बंद रहा। इधर तीन-चार दिनों से मानसून की बारिश ने और पूरे औद्योगिक क्षेत्र की सड़क की हालत खराब कर दी। उद्योग नगर क्षेत्र में बनने वाली मुख्य सड़क निगम द्वारा स्टार्म वॉटर लाइन के लिए लॉकडाउन से पहले खुदाईकर काम अधूरा छोड़ दिया था। इससे पालदा औद्योगिक क्षेत्र की एक मात्र मार्बल मंडी में आने - जाने वाले व्यापारी,वाहन चालक, बड़े ट्रक, आयशर और लोडिंग रिक्शाओं को परेशानी हो रही है। वहीं अब बारिश में भी लोगों को ऊबड़-खाबड़ सड़क से गुजरना पड़ रहा है। पहले जिम्मेदार अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। फिर लॉकडाउन और कोरोना काल की वजह से अन्य कामों में लगे अफसर ध्यान नहीं दें पाए।