इंदौर। इंदौर को स्वच्छता में सातवीं बार नंबर 1 बनाने के लिए टीमें तैयार हैं लेकिन इस बार चैलेंज बड़ा और नया है। दरअसल, केंद्र सरकार पहली बार बारिश के पीक सीजन में सर्वे कराएगी, इससे चिंता बढ़ गई है। शहर में कई जगह फ्लायओवर, मेट्रो ब्रिज और सड़कों के कारण सड़कें, सर्विस रोड खुदे पड़े हैं। इसके कारण रास्ते डायवर्टेड हैं और मामूली बारिश में ही सड़कें तालाब बना रही है, अंडरग्राउंड ड्रेनेज लाइन ओवरफ्लो हो जाती है।
इस संकट का अभी कोई समाधान नहीं दिख रहा है इसलिए अफसरों ने केंद्र सरकार के सामने अपनी समस्या रख दी है। नंबर कटने और रेंकिंग गिरने का डर है। हालांकि, वहां से अभी यही संकेत हैं कि 17 अगस्त के बाद से सर्वे शुरू करने जा रहे हैं। यही नहीं, चुनावी तबादलों के कारण प्रशासन से लेकर नगर निगम के तमाम अफसर बदल गए हैं।
इंदौर में पहली बार स्वच्छता सर्वे का सामना करने जा रही नगर निगम की कमिश्नर हर्षिकासिंह का तो यहां तक कहना है कि बारिश में स्वच्छता सर्वेक्षण इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए चुनौती है। ये बात उन्होंने सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से आने वाली टीम के सामने भी रखी है।
इंदौर
बारिश में सफाई का सर्वे होगा,पहली बार रैंकिंग गिरने का डर
- 17 Aug 2023