भोपाल। ग्वालियर, भिंड, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश का आॅरेंज अलर्ट है। ग्वालियर में सुबह से बारिश जारी है। यहां निचले इलाकों में पानी भरने लगा है। रामाजी का पुरा में सड़क धंस गई। यहां बारिश का पानी जमा था। सीनियर मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया, ग्वालियर-चंबल और प्रदेश के अन्य हिस्सों से दो ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इनकी वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। कई जिलों में 11 जुलाई तक भारी बारिश होगी।
सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान
मुरैना के जौरा में बाजारों की सड़कें पानी से लबालब भरी गईं। लोगों का कहना है कि बारिश का पानी 5 बीघा क्षेत्र से बहकर आया है। गंदे पानी में से आना-जाना करना पड़ रहा है।
गोहद में विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण
भिंड के गोहद में विधायक केशव देसाई, कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव और एसडीएम पराग जैन हालात जानने पहुंचे। यहां ग्रामीणों से बात कर क्षेत्र का जायजा लिया।
मुरैना के जौरा में पानी भरा
मुरैना के जौरा में रविवार सुबह हुई भारी बारिश से नाले उफान पर आ गए। यहां निचली बस्तियों में घुटनों तक पानी भर गया।
भिंड के गोहद में मकान गिरने से बच्ची समेत पांच घायल
भिंड के गोहद में कई कच्चे मकान गिर गए।ब्रह्मपुरी में दो कच्चे मकान गिर जाने से एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्वालियर का पानी भिंड के गोहद में भर रहा
भिंड के गोहद के हड़ियापुरा में कई कच्चे मकान गिर गए। यहां भरा हुआ पानी उतर रहा है। ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी ग्वालियर से बहकर यहां आ रहा है।
भिंड के गोहद में सड़क धंसी
भिंड के गोहद में शनिवार को हुई भारी बारिश से कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। यहां मुख्य मार्ग की सड़क धंस गई।
बालाघाट में सुबह से बारिश का दौर जारी है। जिले में पूरे सीजन में अब तक 8 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है।
बड़वानी के सेंधवा में छाई धुंध
बड़वानी जिले के सेंधवा में बारिश से धुंध छा गई है। यहां रिमझिम बारिश के बीच मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट पर सुबह से ही मौसम में सुहाना हो गया है।
ग्वालियर में सड़क धंसी
ग्वालियर के रामाजी का पुरा में शनिवार सुबह करीब 11 बजे सड़क धंस गई। यहां बारिश का पानी जमा हो गया था। सड़क का मलबा, नीचे की ओर बने मकान पर जा गिरा। हादसे के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है।
ग्वालियर के घर में निकली बड़ी छिपकली
ग्वालियर के डीडी नगर कुशवाह मार्केट के पास एक घर के बाहर के बाहर बड़ी छिपकली निकली।
प्रदेश में 7.5 इंच बारिश, औसत के बराबर-
मध्यप्रदेश में बारिश की तस्वीर पर नजर दौड़ाएं तो अब तक एवरेज 7.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो अब तक की औसत बारिश के बराबर है। राज्य के पूर्वी हिस्से में 12% कम और पश्चिमी हिस्से के जिलों में औसत से 12% अधिक पानी गिरा है। अब तक सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले जिलों में श्योपुरकलां, भिंड, ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी जिले शामिल हैं। श्योपुरकलां में रिकॉर्ड 146% ज्यादा पानी गिर चुका है। यहां साढ़े 11 इंच पानी गिर चुका है। रीवा में सबसे कम 3.9 इंच पानी गिरा है। उमरिया, सिंगरौली, दतिया, कटनी में भी कम बारिश हुई है।
भोपाल
बारिश से सड़क धंसी, बड़वानी में धुंध, मुरैना में घरों में पानी भरा
- 08 Jul 2024