नई दिल्ली। अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका के रूप में पहली बड़ी ट्रॉफी जीतने वाले 34 वर्षीय लियोनल मेसी पांच और साल (2026 तक) के लिए बार्सिलोना में बने रहेंगे। हालांकि अब उनका वेतन पहले से आधा होगा। मेसी को बार्सिलोना से खेलने के लिए हर सत्र में करीब 1266 करोड़ रुपये (123 मिलियन पाउंड) मिलते थे। अब उन्हें 633 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। करार में उन्हें दो साल बाद क्लब छोड़ने का प्रावधान भी शामिल है। वह दो साल बाद करार खत्म कर किसी और क्लब से जुड़ सकते हैं। मेसी का करार 30 जून को खत्म हो गया है और अभी वह परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। अभी तक उनके करार के आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बार्सिलोना क्लब मौजूदा समय में भारी कर्ज में डूबा हुआ है। उस पर करीब 7.4 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके चलते स्पेनिश लीग ला लिगा ने बार्सिलोना को खर्च कम करने को कहा है।
खेल
बार्सिलोना में ही रहेंगे लियोनल मेसी, मिलेगा पहले से आधा वेतन

- 19 Jul 2021