कांग्रेस विधायक को सौंपा ज्ञापन, बोले- सरकार तक पहुंचाएं बात
इंदौर। समग्र ब्राह्मण समाज के कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू करने की मांग ब्राह्मण समाज द्वारा की जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के पदाधिकारियों के साथ समाज के युवा एकत्रित होकर बाइक रैली के रूप में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण एकता जिंदाबाद..., और जय-जय परशुराम..., के उद्घोष भी लगाए।
समाजजनों ने कांग्रेस विधायक को एक ज्ञापन सौंपा। समाजजन की मांग है कि समग्र ब्राह्मण समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू की जाए। ये बात प्रदेश सरकार के संज्ञान में आए इसके लिए कांग्रेस विधायक को ये ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर संगठन प्रमुख विकास अवस्थी, परशुराम महासभा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने विधायक से सीएम शिवराज सिंह चौहान तक उनकी मांग पहुंचाने की बात कही।
विधानसभा में मुद्दा उठाने का आश्वासन
विधायक जीतू पटवारी ने रैली के रूप में आए समाजजन को उनकी मांग को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान काफी देर तक पदाधिकारियों और विधायक के बीच चर्चा हुई। इस मौके पर संगठन के कन्नू मिश्रा सहित परशुराम महासभा के अध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा, पं. अशोक चतुवेर्दी, पं. नरेंद्र तिवारी आदि सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इंदौर
ब्राह्मण समाज ने की छात्रवृत्ति योजना लागू कराने की मांग
- 22 Jun 2023