Highlights

भिण्ड

ब्राह्मण समाज में आक्रोश

  • 20 Aug 2022

भाजा नेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर छेड़ी जंग
भिंड।  बीजेपी नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ ब्राह्मण समाज में उबाल आ गया है। प्रीतम लोधी ने एक कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों के चरित्र पर हमला किया। प्रीतम लोधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने दूरियां बनाते हुए निष्कासित कर दिया है। बीजेपी के निष्कासन के बाद भी ब्राह्मण समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। समाज के लोग लगातार सोशल मीडिया पर प्रीतम लोधी के खिलाफ जंग छेड़े हुए है। बता दें, प्रीतम लोधी अपराधिक प्रवृत्ति का है और कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। भिंड में ब्राह्मण समाज ने एफआईआर की मांग की है।
ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष बाबा भगवान दास सैंथिया नेतृत्व में भिंड पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर बताया बीते रोज शिवपुरी जिले के खरे में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता प्रीतम लोधी के द्वारा अपने भाषणों में मंच से ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने ब्राह्मणों के चरित्र पर हमला किया।
प्रीतम लोधी जातिवाद की राजनीति कर रहे
ब्राह्मण समाज ने रोष व्यक्त करते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रीतम लोधी ने जातिवाद, अलगाववाद राजनीति कर रहे हैं , सामाजिक सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे का कृत्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा प्रीतम लोधी ने समाज में भेदभाव करके जाति विशेष के लोगों को अपमान करने का काम किया है,। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता प्रीतम लोधी के द्वारा सभा में मंच पर अशोभनीय अमर्यादित व अपमान कारी वक्तव्य देकर ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने का कृत्य किया है। एफआईआर की मांग करने वालों में माधौराम शर्मा, अनिल भारद्वाज, ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता मुकेश दीक्षित , डॉ जगदंबा प्रसाद, रामप्रकाश दाड़ी, नमो नारायण दीक्षित, रमेश चौधरी, माताप्रसाद सैंथिया सैकंडों कार्यकर्ता मौजूद थे।