इंदौर। छावनी इलाके में बने एक बारदान गोदाम में मंगलवार तड़के आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरा गोदाम चपेट में आ गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर 90 हजार लीटर पानी से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड को रात में सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सुशील दुबे के नेतृत्व में दमकल कर्मियों को भेजा गया । दुबे के मुताबिक आग फैल चुकी थी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली थी कि छावनी स्थित बारदान गोदाम में आग लगी है। इस पर तत्काल एएसआई श्री दुबे के साथ फायर फाइटर वाहनों के साथ दमकलकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आते ही चारों ओर से पानी की बौछार कर आग बुझाना शुरू किया, लेकिन बारदानों में आग लगी होने के कारण वह तेजी से भड़क रही थी, जिसके चलते आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करना पड़ी। श्री दुबे के मुताबिक करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद 90 हजार लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया।
इंदौर
बारदान गोदाम में लगी आग, 90 हजार लीटर पानी से पाया काबू
- 23 May 2023