Highlights

इंदौर

बारसात की रात में बीच रास्ते खराब हुई कार, डॉयल 100 ने परिवार को सुरक्षित पहुंचाया

  • 09 Aug 2021

इंदौर। धार रोड पर रतलाम से इंदौर आ रहे परिवार की बरसाती रात में कार खराब हो गई। परेशान परिवार ने डायल 100 से मदद मांगी, जिस पर तुरंत पहुंचे कर्मचारियों ने परिवार को सुरक्षित पहुंचाया।
मामला बेटमा थाना क्षेत्र का है। रात करीब 12.30 बजे रतलाम से इंदौर लौट रहे परिवार की कार मेथवाड़ा गाँव में खराब हो गई। कार में महिलाओं सहित परिवार था। इस पर मुखियार ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पर काल कर मदद मांगी। इस पर तत्काल इंदौर जिले के डायल-100 वाहन क्र. 35 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 मे तैनात प्रधान आरक्षक जगदीश पटेल और पायलेट राहुल बरबरिया ने मौके पर पहुंचकर बताया कि इरफान अली अपने परिवार के साथ रतलाम से इंदौर आ रहे थे, मेथवाड़ा गांव में इनकी कार खराब हो गई। काफी प्रयासों के बाद भी जब कार चालू नहीं हुई तो डायल 100 वाहन से पीडि़त परिवार को उनके रिश्तेदार के यहां बेटमा ले जाकर छोड़ा। देर रात मिली सहायता से गदगद परिवार ने डायल-100 सेवा का आभार माना।