वेल्लोर. तमिलनाडु के वेल्लोर में एक बेरहम पति ने बीच सड़क पर अपनी बीवी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला पेरियावरिगम इलाके का है. हत्या की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. दरअसल, यहां रहने वाली पुनीता नामक महिला एक प्राइवेट शू कंपनी (जूते की कंपनी) में काम करती थी.
सोमवार देर शाम वह काम करके वापस घर लौट रही थी. तभी बीच सड़क पर उसके पति जयशंकर ने उसे रोक लिया. उसने किसी बात को लेकर पुनीता से झगड़ा करना शुरू कर दिया. उस समय दोनों सड़क के पास ही खड़े थे. पुनीता वहां से जाना चाह रही थी. लेकिन जयशंकर बार-बार उसे रोक रहा था.
फिर उसने जेब से चाकू निकाला और एक के बाद एक पुनीता पर 7 बार हमला कर दिया. सड़क से गुजर रहे लोग भी ये नजारा देखकर डर गए. किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वे जयशंकर को रोकें. तभी पीछे से एक महिला आई और उसने जयशंकर को रोकने की कोशिश की. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. जयशंकर महिला के आते ही वहां से फरार हो गया.
साभार आज तक