Highlights

इंदौर

ब्लाइंड मर्डर में शिनाख्त करने मां का डीएनए टेस्ट

  • 15 May 2023

3 साल पहले प्रेमिका का मर्डर कर चैंबर में डाल दी थी लाश
इंदौर। परदेशीपुरा में हुए अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। हालांकि अभी कुलकर्णी भट्?टा के चैंबर में मिले युवती के शव का डीएनए टेस्ट नहीं हुआ है। इसके लिए गुमशुदा युवती की मां को सैंपल देने के लिए बुलाएगी। इसके लिए पुलिस ने तीन साल से चैंबर में मिले युवती के शव के पैर की हड्?डी संभाल रखी है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कोर्ट में इसी रिपोर्ट के आधार पर चालान डायरी पेश करेगी।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक श्याम नगर में रहने वाली अर्चना डाबर की 6 मई 2020 को हत्या की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतका के प्रेमी विशाल प्रजापति निवासी कुलकर्णी भट्टा और उसके दोस्तों सत्य नारायण पुत्र सत्यम सोलंकी और शिव नंदन पुत्र जान राठौर निवासी काशीपुरी को आरोपी बनाया था।
क्राइम ब्रांच ने 12 दिन पहले इस तीन साल पुराने हत्याकांड का खुलासा किया। इस मामले में पहले सत्यम और शिव नंदन को गिरफ्तार किया। बाद में विशाल को भी पुलिस ने पकड़ लिया। रिमांड के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। इस मामले में अर्चना डाबर के शव की पहचान को लेकर डीएनए टेस्ट होना है।
मां का लेंगे सैंपल
जानकारी के मुताबिक अर्चना के पिता नही है। मां पार्वती बाई और बहन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एक दिन बाद मां ने अपनी बेटी अनुष्का के साथ हीरानगर थाने आकर केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस मां पार्वती बाई के सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेजेगी। जिसके लिए विभागीय लेटर लिखे जा चुके हैं। अभी पुलिस ने पार्वती बाई को सैंपल देने के लिए तलब नहीं किया है।
पुलिस ने रखी पैर की हड्डी सुरक्षित
परदेशीपुरा पुलिस को 22 जनवरी 2021 को निजी कंपनी के सुपर वाइजर ने सूचना देकर बताया था कि निमार्णाधीन रोड़ पर सूखे चैंबर में शव मिला है। जिसमें सिर्फ हड्डियां ही बची है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जब्ती पंचनामा बनाया। पैर की हड्डी को सुरक्षित रख बाकी के अंगों का अंतिम संस्कार करा दिया गया था। इसी हड्?डी से डीएनए लेकर मां पार्वती बाई के डीएनए से उसे मैच किया जाएगा।
यह था मामला
अर्चना डाबर और विशाल प्रजापति की दोस्ती थी। 6 मई 2020 को अर्चना ने छह से ज्यादा बार विशाल को कॉल किया। जिसके बाद विशाल ने उसे कुलकर्णी भट्?टे पर मिलने बुला लिया। यहां दोस्त सत्यम सोलंकी और शिव नंदन की मदद से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद आरोपी ने उसे घर से कुछ ही दूरी पर बने एक चैंबर में पटक कर उपर से नमक और मिट्?टी डाल दी। 22 जनवरी 2021 को पुलिस को वहां से सड़ा गला शव मिला था। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सत्यम और शिव नंदन को पकड़ा था। उन्होंने पूरी वारदात से पर्दा उठाया था। बताया जाता है विशाल और उसकी पत्नी कविता से अर्चना को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।