इंदौर। पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के बीना कोटा खंड में ब्लॉक के कारण चार ट्रेने निरस्त रहेंगी। इनमें 19341 नागदा-बीना 24 फरवरी से 13 मार्च तक, 19342 बीना-नागदा 25 फरवरी से 14 मार्च तक, 22983 कोटा-इंदौर 26 फरवरी से 8 मार्च तक और 22984 इंदौर-कोटा 26 फरवरी से 8 मार्च तक निरस्त रहेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेनें प्रभावित होंगी। 24 फरवरी को डॉ. अम्बेडकर नगर (महू, इंदौर) से चलने वाली ट्रेन 19305 डॉ. अम्?बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस एवं 27 फरवरी को कामाख्या से लौटने वाली ट्रेन 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इंदौर
ब्लॉक के कारण इंदौर-कोटा और कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी
- 25 Feb 2022