Highlights

इंदौर

बालिका की मौत दिमागी बीमारी से हुई-टीआई, मामला बिजासन मंदिर पर झूले के दौरान करंट लगने का

  • 26 Oct 2023

इंदौर। बिजासन मंदिर में झूला झूलते समय हुई बालिका की मौत का कारण स्ष्ट हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दोबारा जांच में डॉक्टरों ने मौत का कारण दिमागी बीमारी से होने का उल्लेख किया है। करंट लगने के दौरान मौत होने का आरोप बालिका के पिता ने लगाया था। एरोड्रम थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि सप्तमी के दिन रात 12 बजे एरोड्रम में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका कनक पिता पवन रनवासी को झूले से उतरते समय करंट लग गया था। तत्काल परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बालिका के पिता की हातोद में इलेक्ट्रिक दुकान है। उन्होंने आरोप लगाए थे कि घटना के समय पुलिस मौजूद नहीं थी, वहीं झूले से करंट आ रहा था। पुलिस की मानें तो जिस समय बालिका झूले से उतर रही थी, उस समय झूले पर अन्य लोग भी थे। करंट अन्य लोगों को भी लग सकता है। केवल बालिका को करंट लगने संदेहास्पद लग रहा था। करंट लगते समय बालिका के परिजनों ने शोर भी नहीं मचाया। झूले के आसपास भी सैकड़ों लोग थे। इसलिए पुलिस ने बालिका के पिता के आरोप को निराधार बताया था।