इंदौर । लोक अभियोजन विभाग के अधिकारियों के कड़े परिश्रम का ही परिणाम है कि गंभीर और दरिंदगी भरे अपराध, जैसे मासूमों से दुष्कर्म और हत्या के मामलों में अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी जैसी सख्त सजा मिल रही है। इस विभाग के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पूरी सरकार हमेशा साथ है। यह बात मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री बाला बच्चन ने लोक अभियोजन विभाग के विटनेस हेल्प डेस्क एप्लीसकेशन के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यशाला भी शुरू हुई, जिसमें प्रदेशभर से आए लोक अभियोजन अधिकारीगण प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस अवसर पर माननीय गृहमंत्री ने उन 11 अभियोजन अधिकारियों को प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, जिन्होंरने वर्ष 2019 में मासूमों से दुष्कर्म एवं हत्या के मामलों में अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई। जिला लोक अभियोजन अधिकारी मो0 अकरम शेख और विभाग की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मोसमी तिवारी ने बताया कि मासूमों से दुष्कर्म और हत्या जैसे अपराधों में किस प्रकार अपराधियों को जल्द से जल्द और सख्त सजा दिलाई जाए तथा इन प्रकरणों में लोक अभियोजन अधिकारी किस तरह कार्य करें इसके प्रशिक्षण के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला संवाद का आयोजन होटल सयाजी में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ विभाग के महानिदेशक/संचालक श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एस.पी. मुख्यालय, इंदौर सूरज वर्मा थे। एप से मिलेगी पीडि़त पक्ष एवं गवाहों को मदद कार्यक्रम में लोक अभियोजन विभाग के महानिदेशक/ संचालक (डीजी) पुरुषोत्तम शर्मा एवं विभाग की प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मोसमी तिवारी ने माननीय गृहमंत्री श्री बाला बच्चन तथा उपस्थित सभी अतिथियों को विटनेस हेल्प डेस्क एप्लीकेशन (एप) की जानकारी देते हुए इसकी विशेषताएं बताई, कहा कि इस ऐप से पीडि़त पक्ष और गवाहों को मदद मिलेगी। इस ऐप के जरिए गवाहों को केस से संबंधित अभियोजन अधिकारी एवं न्याायालय आदि की जानकारी मिल सकेगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती मोसमी तिवारी ने किया एवं अंत में सभी का आभार डीपीओ, इंदौर मो0 अकरम शेख ने माना।
इंदौर
कड़े परिश्रम से अपराधियों को मिल रही जल्द और सख्त सजा -गृहमंत्री
- 06 Jan 2020