'ब्लैक पैंथर' फिल्म (2018) में मर्चेंट ट्राइब एल्डर का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस डॉर्थी स्टील का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। स्टील की एजेंट सिंडी बटलर ने फेसबुक पर बताया कि डॉर्थी का निधन डेट्रॉइट शहर (अमेरिका) में उनके आवास पर शुक्रवार सुबह हुआ। डॉर्थी ने 88 साल की उम्र से ऐक्टिंग करना शुरू किया था।
मनोरंजन
'ब्लैक पैंथर' फिल्म की ऐक्ट्रेस डॉर्थी स्टील का 95 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
- 18 Oct 2021