Highlights

महाराष्ट्र

ब्लैक मैजिक करने के शक में तीन लोगों ने एक आदमी को ले जाकर नदी में फेंक दिया

  • 25 Jul 2022

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में ब्लैक मैजिक के शक में एक व्यक्ति को नदी की धारा में फेंक दिए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. ब्लैक मैजिक के शक में जिस व्यक्ति को नदी में फेंका गया था, उसका कोई पता नहीं चल सका है.
जानकारी के मुताबिक घटना नागपुर जिले के यशोधरा नगर थाना क्षेत्र की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नागपुर जिले के यशोधरा नगर थाना क्षेत्र के नागसेनवन इलाके में तीन लोगों ने ब्लैक मैजिक करने के शक में एक व्यक्ति को परसेनी ले जाकर वहां एक नदी में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.
यशोधरा नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि ब्लैक मैजिक के शक में जिस व्यक्ति को नदी में फेंका गया, उसका नाम नितिन धमगये बताया जा रहा है. नितिन धमगये 36 साल का था. पुलिस अधिकारी के मुताबिक नितिन की तलाश की जा रही है. अधिकारी ने ये भी कहा है कि नितिन धमगये का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है.
साभार आज तक