Highlights

मनोरंजन

बालिका वधु में 'आनंदी' बनेंगी शिवांगी जोशी!

  • 20 Nov 2021

टीवी की दुनिया की सबसे क्यूट एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को जरूर ही उनके फैंस काफी मिस कर रहे होंगे. एक्ट्रेस का टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ कमाल का सफर रहा. इस शो से उन्होंनो खूब नाम कमाया और कार्तिक संग उनकी जोड़ी को घर-घर में पसंद किया गया. अब नायरा का सफर यानी शिवांगी जोशी का सफर इस शो में खत्म हो गया है मगर एक्ट्रेस एक दूसरे बड़े शो का हिस्सा बनती नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे बालिका वधु में आनंदी के पावरफुल रोल में नजर आएंगी.
शो से जुड़े करीबी सूत्रों ने पिंकविला से बातचीत के दौरान बताया कि- बड़ी आनंदी के रोल के लिए कई सारे नामों पर चर्चा की जा रही थी. मगर मेकर्स को शिवांगी इसके लिए सही चेहरा लग रही हैं. ये पॉपुलर शो का दूसरा इंस्टालमेंट है. ऐसे में शो के प्रोड्यूसर्स रोल के साथ किसी तरह का कोई कम्प्रोमाइज नहीं करना चाह रहे हैं. वे चाहते हैं कि कास्ट एकदम परफेक्ट हो. शिवांगी एक अच्छी परफॉर्मर हैं और इस रोल के मापदंडों पर फिट बैठ रही हैं. प्रोड्यूसर्स टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी संग काम करने को लेकर उत्सुक हैं. शो में नवंबर के एंड या दिसंबर की शुरुआत में लीप लिया जाएगा और इसके बाद ही शिवांगी की एंट्री होगी.
----