इंदौर। विजयनगर पुलिस ने पूर्व पार्षद के बेटे को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की वसूली करने वाली युवती को गिर तार किया है। पुलिस ने दस माह पूर्व केस दर्ज किया था।
टीआइ रवींद्र गुर्जर ने बताया कि तिलकमार्ग नागदा निवासी टीकाराम टटावत के बेटे महेश टटावत की शिकायत पर जनवरी में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हुआ था। नागदा में रहने वाली युवती उसकी दोस्त रही और वे लिव इन में भी रहे। महेश के मुताबिक युवती उसके खिलाफ रेप की शिकायत कर ब्लैकमेल करती है। वह अभी तक कई बार में करीब 20 लाख रुपए ले चुकी है। कुछ पुलिसकर्मी भी राजीनामे के नाम पर उससे पैसा लेते रहे हैं। वहां स्वयं को नाबालिग बताते हुए शिकायत दर्ज करवाती थी। इस युवती ने 4 जुलाई 2022 को विजयनगर में एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह नाबालिग है और महेश के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया जाना चाहिए। महेश ने दिसंबर 2016 में उसके साथ दुष्कर्म किया है। युवती इसके पूर्व भी सितंबर 2018 में महेश के विरुद्ध नागदा में शिकायत कर चुकी थी। इसके आधार पर ही युवती महेश को ब्लैकमेल करती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
ब्लेकमेल कर लाखों रुपए वसूलने वाली गिरफ्त में
- 27 Oct 2023