Highlights

भोपाल

ब्लैकमेल कर लूटती है; खुद को बताती डॉन, स्पोर्ट्स बाइक पसंद

  • 04 Sep 2023

भोपाल। भोपाल की शाहजहांनाबाद पुलिस ने ब्लैकमेल कर लूटने वाली युवती को उसके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। युवती ने इंस्टाग्राम पर ह्यगैंगस्टर मुस्कानह्ण नाम से प्रोफाइल बना रखी है। उसे रील बनाना पसंद है। स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट का शौक है। इन्हें चलाते हुए कई रील्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की हैं।
ज्यादातर रील्स ऐसे हैं, जिनमें वह खुद को डॉन बताती है। एक रील में बैकग्राउंड में गाना है- पैर बदमाशी में रखा है तो खेल मौत तक खेला जाएगा...।
ओल्ड मिनाल रेसिडेंसी में रहने वाले नीलेश धाकड़ (23) की शिकायत के बाद मुस्कान उर्फ मेहविश (22) और उसके साथियों को पकड़ा गया है। ऐशबाग की रहने वाली मुस्कान और आमिर लाला (24) को 27 अगस्त को पकड़ लिया गया था। पूछताछ में दोनों ने अपने दो साथी नोमान लाला उर्फ तंजील (23) निवासी सलीम चौक थाना गौतम नगर और शाहिद उर्फ काला (33) निवासी पुतलीघर टीला जमालपुरा के नाम बताए। इन दोनों को शनिवार को धर लिया गया।
मुस्कान के मोबाइल में मिले कई युवकों के फोटो-
आरोपियों से लूटे गए मोबाइल और नगदी बरामद की गई है। वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की एक्टिवा भी जब्त की गई है। मामले में साक्ष्य छिपाने की धारा का इजाफा किया गया है। आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को मुस्कान के मोबाइल में कई युवकों के फोटो भी मिले हैं। आशंका है कि उसने और भी कई लोगों को लूटा होगा।
आरोपी नोमान सलीम चौक, थाना गौतम नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत 6 अपराध दर्ज हैं। आमिर बेग उर्फ आमिर लाल झुग्गी अटल अय्यूब नगर थाना गौतम नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ 12 अपराध दर्ज हैं।