जबलपुर। होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए 8 लाख रुपए हड़पने वाले ब्लैकमेलर गैंग के एक और गुर्गे को तिलवारा पुलिस ने दबोच लिया। अब तक इस मामले में 3 गिरफ्तारी हो चुकी है। एक आरोपी की तलाश जारी है। उधर, ग्वारीघाट पुलिस ने भी अपने यहां दर्ज प्रकरण में तीन आरोपियों के नाम बढ़ाए हैं। नरसिंहपुर निवासी आशू को धमका कर पैसे ऐंठने वालों में अर्पित ठाकुर, विकास सर्राफ व दीपक मिश्रा भी शामिल थे।
तिलवारा पुलिस के मुताबिक आर्बिट होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेलर गैंग ने 16 लाख 37 हजार की हुई शादी पार्टी के बिल की आधी रकम हड़प गए थे। वे उलटे 5 लाख रुपए और मांग रहे थे। आरोपियों ने बुकिंग के समय जो चेक दिए, वो भी बाउंस हो गए थे। शनिवार को प्रकरण में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसमें तीन आरोपियों पुरानी बस्ती करमेता निवासी अमन चौबे (28), मेडिकल पंप हाउस के सामने तेवर निवासी तुलसीदास अवस्थी व गढ़ा निवासी कपिल दुबे को गिरफ्तार कर लिया। वहीं संदीप तिवारी अभी फरार चल रहा है। होटल के जीएम मेगनाथ गौतम ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जबलपुर
ब्लैकमेलर गैंग का एक और गुर्गा गिरफ्तार
- 09 Aug 2021