इंदौर। विजय नगर इलाके में बदमाशों ने दो गाडिय़ों को जलाकर खाक कर दिया। उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। विजयनगर थाने में विजय पिता बलदेव प्रसाद निवासी एमपीवी पावर हाउस के पीछे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विजय ने पुलिस को बताया कि उसकी बुलेट घर के बाहरी खड़ी थी। सुबह उसने देखा तो गाड़ी जली हुई हालत में मिली। बुलेट के पास ही उसकी एक्टिवा भी रखी हुई थी। वह भी पूरी तरह से खाक हो गई । विजय अकोदिया ने अपने पडोसी के घर के सीसीटीवी फुटेज देखे तो देर रात तीन बदमाश गाडिय़ों में आग लगाते हुए नजर आए। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
बुलेट सहित दो गाडिय़ों में आग, सीसीटीवी में दिख्रे बदमाश
- 13 Nov 2024