दंबग, रेडी, वास्तव और कांटे जैसी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में एक से एक शानदार किरदार निभाने वाले अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर की ब्लैडर कैंसर की सर्जरी हुई है। उन्हें कुछ दिनों पहले यूरिनरी ब्लैडर कैंसर का पता चला था, जिसका इलाज वो करवा रहे थे। मांजरेकर की ये सर्जरी मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुई है। अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक मांजरेकर सर्जरी के बाद बिल्कुल ठीक हैं। अब वो अस्पताल से वापस घर भी आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वो घर पर रहकर रिकवरी कर रहे हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं। मांजरेकर ने हाल ही में घर पर अपना जन्मदिन मनाया था। उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान भी शामिल हुए थे।