Highlights

इंदौर

बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने बोला पुलिस हमारी दोस्त

  • 15 Nov 2024

इंदौर। बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के लिए इंदौर पुलिस  बच्चों से मिले। सुश्री सोनू डाबरसुश्री सोनू डाबर एसीपी (महिला सुरक्षा शाखा/अजाक) ने कहा कि पुलिस सबके लिए है बड़ों से लेकर बच्चों के लिए। तुम्हें कहीं भी कभी भी डरना नहीं है। पुलिस तो सब की रक्षा करती है। फ्रेंडली माहौल बनाते ही बच्चे भी बातचीत करने बिल्कुल खुल गए।  बाल दिवस के उपलक्ष में इंदौर पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा की टीम सृजन विद्यालय जे पी एस स्कूल सुंदर नगर बाणगंगा में पहुंची जहां क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सहयोग से आज सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री सोनू डाबर एसीपी (महिला सुरक्षा शाखा/अजाक) द्वारा सभी बालक बालिकाओं को बाल अधिकारों, बाल अपराध के बारे में संक्षेप में बताया  व महिला अपराध के बारे में भी बताया साथ ही सुश्री डाबर द्वारा बताया की सभी बालक बालिकाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अपने शिक्षकों से, अपने करीबी से, पुलिस दीदी से या सृजन पुलिस टीम से अपनी बात को साझा करना है ।
 उप निरीक्षक शिवम ठक्कर द्वारा सभी बालक बालिकाओं को सायबर अपराध के बारे में व मोबाइल इंटरनेट उपयोग करते समय ध्यान रखने  वाली सावधानियों के बारे में बताया क्षत्रिय राजपूत कलमकार पत्रकार संघ के सचिव श्री  सुनील शेखावत एवं इला फाउंडेशन की श्रीमती प्रियंका ठक्कर द्वारा बालक बालिकाओं को विद्यार्थी जीवन मैं अनुशासन व नैतिकता कितनी महत्वपूर्ण है इस बात पर संक्षेप में बताया इसके अलावा आज सृजन बालिका आद्या दुबे का जन्म दिवस भी सृजन टीम द्वारा केक  व गिफ्ट देकर मनाया गया व आशीर्वाद स्वरुप उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन द्वारा किया गया व आभार विद्यालय के संचालक श्री विजय दुबे द्वारा आभार व्यक्त कर सृजन कार्यक्रम की सराहना की ।