बाली का नाम आते ही लोगों के दिमाग में आते ही लोगों के दिमाग में एक खूबसूरत तस्वीर आने लगती है। यहां एक से बढ़कर एक बीच, जगमगाते बाजार और बेहतरीन नाइट लाइफ को एंजॉय किया जा सकता है। शादी के बाद ज्यादातर कपल्स यहां जाना पसंद करते हैं, वहीं नए साल का जश्न मनाने के लिए भी बाली को बेस्ट माना जाता है। यहां पार्टी करने के अलावा आप कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर बेहद खूबसूरत और प्राचीन हिंदू मंदिर हैं। जहां की कलाकारी देखने लायक है। इस आर्टिकल में जानते हैं बाली के फेमस मंदिर-
लेम्पुयांग मंदिर
लेम्पुयांग बाली का सबसे ऊंचे और सबसे शानदार मंदिरों में से एक है। जैसे ही आप मंदिर पहुंचते हैं, आपका स्वागत 'स्वर्ग के द्वार' से बने माउंट अगुंग के जादुई नजारे से होता है। यहां से 1700 से ज्यादा कदम की चढ़ाई के बाद आप मंदिर पहुंचते हैं। यह मंदिर करंगसेम रीजेंसी में है, जो उबुद से केवल 3 घंटे की ड्राइव दूर है। यह बाली के सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है।
गोवा गजह
गोवा गजह को हाथी गुफा के रूप में भी जाना जाता है, यह बाली के सबसे पुराने और सबसे अनोखे ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। ये मंदिर उबुद के केंद्र से लगभग 13 मिनट की ड्राइव पर बेदुलु गांव में स्थित है। इस जगह को हाथी गुफा के नाम से जानते हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपको यहां पर हाथी देखने को मिलेंगे। बल्कि इसका नाम मंदिर के अंदर स्थित हिंदू भगवान गणेश (जिनका सिर हाथी का सिर है) की पत्थर की मूर्ति के नाम पर रखा गया है।
पुरा सरस्वती
सबसे छोटा मंदिर होने के बावजूद, पुरा सुरस्वती निश्चित रूप से सबसे सुंदर में से एक है। कमल तालाब के पास बैठ कर आप शांति को महसूस कर सकते हैं। ये मंदिर ज्ञान, संगीत, और कला की हिंदू देवी सरस्वती को समर्पित है। मंदिर में बेहद खूबसूरत नक्काशी की गई है। यहां एंटी के लिए कोई टिकट नहीं है, लेकिन अगर आप शाम को बालीनी डांस देखना चाहते हैं, तो आपको एक कुछ रुपये देने होते हैं।
पुरा तीर्थ एम्पुल
पुरा तीर्थ एम्पुल एक बाली हिंदू मंदिर है जो बाली के तम्पाकसिरिंग शहर के पास स्थित है। तीर्थ एम्पुल मंदिर तक पहुंचना बहुत आसान है। बालिनीज में तीर्थ एम्पुल का मतलब पवित्र झरना है। यह मंदिर हिंदू देवता विष्णु को समर्पित है। माना जाता है कि तीर्थ एम्पुल धार्मिक स्नान के लिए स्वच्छ पानी का एक स्रोत है, जिसे उपचारात्मक गुणों वाला पवित्र पानी माना जाता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान