Highlights

इंदौर

बोलेरो से विदेशी शराब बरामद, क्राइम ब्रांच के एसआई ने 15 पेटी विदेश शराब के साथ पकड़ा

  • 28 Jun 2024

इंदौर। पुलिस ने भिंड में रहने वाले एक व्यक्ति को बोलेरो में विदेशी शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी शराब की खेप लेकर देवास की तरफ जा रहा था। इसके पहले ही पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छोटे सिंह उर्फ विकास पुत्र रणवीर सिंह भदौरिया को एलआईजी चौराहे से पकड़ा है। छोटे सिंह बोलेरो नंबर टढ09उ5772 में करीब 15 पेटी शराब लेकर जा रहा था। उसने शराब गाड़ी में छिपाकर रखी थी। सभी शराब की बोतलें विदेशी है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पलासिया की तरफ से आ रहा था और उसे देवास के आगे इसकी डिलीवरी करना थी। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे फोन पर डिलीवरी को लेकर कॉल आया था। जिसमें उसे कमीशन के कुछ रुपए मिलना थे। पुलिस के मुताबिक यह जानकारी निकाली जा रही है कि शराब किसकी थी।
पलासिया से मांगलिया दुकान पर जा रही थी शराब
जानकारी के मुताबिक उक्त शराब पलासिया की शराब दुकान से मांगलिया की शराब दुकान में भेजी जा रही थी। यहां बाइक से क्राइम ब्रांच के एसआई का निकलना हुआ। इस दौरान उसने गाड़ी में शराब देखी और ड्राइवर को रोककर पूछताछ की। बाद में एमआईजी पुलिस को मौके पर बुलाकर शराब और आरोपी को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि शराब एक ठेकेदार की थी। जिस पर पुलिस ने केस बना दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया है। अभी तीन फरार बताए गए हैं।