Highlights

मनोरंजन

बॉलीवुड को एमसीयू का हिस्सा बनना चाहिए : बेनेडिक्ट

  • 07 May 2022

'डॉक्टर स्ट्रेंज' फेम ऐक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच ने कहा है कि बॉलीवुड को भी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड एक डांस नंबर के साथ अपने पहले इंडियन सुपरहीरो को सामने ला सकता है। बकौल ऐक्टर, "भारतीय ऐक्टर्स शानदार हैं, आपके (भारतीयों) पास एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और सिनेमा का बेहतरीन कल्चर है।"