दिग्गज अभिनेत्री मुमताज़ की बेटी तान्या माधवानी ने उनके साथ इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक फैन द्वारा बॉलीवुड में वापसी के सवाल पर मुमताज़ ने कहा, "इसके लिए मुझे पहले अपने पति से इजाज़त लेनी होगी। अगर उन्होंने इजाज़त दी कि मैं यह कर सकती हूं तब मैं इसके बारे में सोचूंगी।"
मनोरंजन
बॉलीवुड में वापसी के सवाल पर बोली मुमताज़ पहले मुझे अपने पति की इजाज़त लेनी होगी
- 15 Feb 2022