Highlights

इंदौर

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए दिलाई शपथ

  • 17 Oct 2023

इंदौर।  संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. अमिताभ अवस्थी ने मध्यप्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु जमीनी स्तर पर जागरूकता एवं संवदेनशीलता जागृत किये जाने हेतु  11 से 16 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिला बाल संरक्षण इकाईयों में बाल विवाह के विरूद्ध शपथ ग्रहण कराने को कहा है। संस्था आस व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे बचपन बचाओ अभियान और बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर प्रदेश भर में जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं।  भागीरथपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को एकत्रित कर उनसे जुड़ी गर्भवती एवं धात्री माता के साथ ही किशोरी बालिकाओं को यह शपथ प्रभारी बाल विवाह विरोधी उड़नदस्ता  महेंद्र पाठक और लाडो अभियान कोर ग्रुप सदस्य देवेंद्र कुमार पाठक ने आज सुबह दिलाई । उन्होंने महिला थाना पर भी आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई ।इसी तरह विभिन्न स्कूलों में भी शपथ दिलाने का आयोजन किया गया। बाल विवाह मुक्त भारत के साथ ही प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी जागरूकता के लिए नए युवा मतदाताओं के साथ ही महिला मतदाताओं को भी मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।  देश के 300 जिलों में  300 सस्थाये एक साथ बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए आवाज उठा रही है।  इंदौर शहर में यह कार्यक्रम लगभग 20 गांव व 25 समुदाय में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को इंदौर के लगभग 20 थानों में भी किया गया। जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ ली। एडीएसीपी प्रियंका डोडवे  ने महिला थाना पर शपथ दिलाई।  महिला थाने में थाना प्रभारी प्रीति तिवारी एवं पुलिसकर्मी द्वारा बाल विवाह के संबंध में शपथ ली। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के साथ मिलकर यात्रियों , कुली ने शपथ ली। अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विशेष पुलिस थाना से पुलिस कर्मी एवं अधिकारीयो ने  बाल विवाह के संबंध में शपथ ली ।