प्रशासन ने नाबालिगों की शादी रुकवाई; लडक़े की बहन की शादी लडक़ी के भाई से होनी थी
गुना। देर रात प्रशासन ने गुना के गढ़ा गांव में एक बाल विवाह रुकवा दिया। लडक़े और लडक़ी की उम्र के कोई दस्तावेज परिवार वाले पेश नहीं कर पाए। प्रशासन ने दोनों को नाबालिग मानते हुए शादी रुकवा दी। अब इस मामले में आटा-साटा प्रथा की बात भी सामने आई है। लडक़ी के भाई की शादी लडक़े की बहन से होनी थी। इस शादी के रुकने से उनकी शादी भी रुक गई। शादी रुकने से लडक़े के घरवाले अब उनकी लडक़ी की शादी भी नहीं करा रहे हैं। बता दें कि गढ़ा गांव में मोंगिया परिवार की लडक़ी की शादी कुंभराज इलाके के लडक़े से तय हुई थी। गुरुवार को शादी होनी थी। शादी की पूरी तैयारियां हो गईं थी। मंडप सज गया था। नाते रिश्तेदार शादी में शामिल होने के लिए पहुंच गए थे। शादी के गीत गाए जा रहे थे। कुंभराज से लडक़ा बारात लेकर भी आ गया था। लेकिन इसी बीच प्रशासन को सूचना मिली कि गांव में बाल विवाह हो रहा है।
सूचना मिलते ही महिला एवं बाल विकास विभाग और झागर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम गांव में पहुंच गई। टीम ने पहुंचकर लडक़े से उम्र के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। लडक़े के भाई ने कहा कि घर पर कोई नहीं है और वे कोई दस्तावेज नहीं लेकर आए। टीम ने कहा कि व्हाट्सएप पर मंगा लो, लेकिन उन्होंने कहा कि घर में कोई नहीं है। वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। टीम ने वहीं पंचनामा बनाया। इसी तरह लडक़ी के भी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह भी कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। टीम ने शादी रुकवा दी। पुलिस ने भी परिवार वालों को बताया कि ये कानूनन गलत है। शादी कराई तो कानूनी करवाई होगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी गोयल ने बताया कि गढ़ा गांव में बाल विवाह की सूचना मिली थी। सुपरवाइजर शारदा शर्मा के नेतृत्व में टीम भेजी गई। टीम ने दस्तावेज मांगे, लेकिन परिवार वाले उम्र से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। टीम ने बाल विवाह रुकवा दिया।
लडक़ी के भाई की शादी भी नहीं हो पाई
इस मामले में आटा साटा प्रथा की बात भी सामने आ रही है। लडक़ी के परिवार वालों ने बताया कि उनकी लडक़ी की शादी कुंभराज इलाके के लडक़े से तय हुई थी। इसके एवज में लडक़े की बहन की शादी लडक़ी के भाई से होनी थी। आज बारात जानी थी। लडक़ी की शादी रुकवा दी गई। अब ऐसे में लडक़े के परिवार वाले दूसरी शादी भी नहीं कर रहे हैं। लडक़ी के परिवार वालों ने बताया कि लडक़े वालों ने कहा कि जब तक ये शादी नहीं होगी, वो दूसरी शादी भी नहीं कराएंगे। जब तक उनके लडक़े के फेरे नहीं पड़ेंगे, वह हमारे लडक़े के फेरे नहीं कराएंगे।
गुना
बाल विवाह रुका तो नहीं हो पाई आटा-साटा प्रथा
- 20 Apr 2024