10 जनवरी तक शत-प्रतिशत किशोर बालक-बालिकाओं के टीकाकरण संपन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित
इंदौर । भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेर्शानुसार मध्यप्रदेश में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रारंभ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज सिटी बस ऑफिस के सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में किशोर बालक-बालिकाओं के टीकाकरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेकेण्ड डोज के लिये शेष रह गये व्यक्तियों के वैक्सीनेशन कराने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री पवन जैन, समस्त एडीएम, एसडीएम, नगर निगम अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, बीईओ, बीआरसी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहे 15 से 18 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन के लिये अभी से सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिये वैक्सीनेटर एवं वैक्सीन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। वैक्सीनेशन कार्य में पोर्टल पर एंट्री एवं कोविन रजिस्ट्रेशन हेतु सभी विद्यालय जहां वैक्सीनेशन केन्द्र बनाये जा रहे है, उनके नोडल अधिकारी एवं ऑपरेटर को 1 जनवरी 2022 को रवीन्द्र नाट्य गृह में दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि समस्त संकुल प्राचार्य भी इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे। नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि इंदौर जिले में 10 जनवरी तक शत-प्रतिशत किशोर बालक-बालिकाओं के टीकाकरण संपन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल से ड्रॉप आउट हुये विद्यार्थियों को भी उक्त निर्धारित दिवस पर वैक्सीनेशन कराया जाये। नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 96 हजार 483 व्यक्तियों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाना शेष है।
इंदौर
बालक-बालिकाओं के टीकाकरण के संबंध में बैठक आयोजित
- 01 Jan 2022