Highlights

देश / विदेश

बेलन नदी के पुल पर ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

  • 28 Dec 2021

प्रयागराज। प्रयागराज में कोरांव के अयोध्या गांव स्थित बेलन नदी के पुल पर बीती रात ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार कोरांव के गजाधरपुर गांव निवासी पप्पू केशरी पुत्र काशी केशरी के दो लड़के विकास (24), आकाश (26) व पड़ोसी कलबा आदिवासी (18) तीनों एक ही बाइक से कहीं गए थे। रात करीब 11 बजे अयोध्या गांव स्थित बेलन नदी के पुल पर तीनों की हत्या कर दी गई। सूचना पर कोरांव पुलिस एवं मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
साभार अमर उजाला