Highlights

विविध क्षेत्र

बोलने से पहले जरूर सोच लें

  • 20 Sep 2023

शादीशुदा रिश्ते के लिए केवल प्यार और विश्वास जरूरी नही है बल्कि इसके साथ ही और भी कई सारी बातें हैं। जिनके बारे में पता होना जरूरी है। अक्सर अनजाने में ही पार्टनर शादी के बाद कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं। जो शादीशुदा रिश्ते में दूरियों की वजह बन जाता है। कम्यूनिकेशन किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी है लेकिन बोलने से पहले ये जानना जरूरी है कि कौन सी बात सामने वाले को ठेस पहुंचा सकती है। खासतौर पर जब आप अपने पार्टनर से बात कर रहे हों। ऐसी ही कुछ बातों की लिस्ट है जिसे अपने पार्टनर से भूलकर भी नहीं बोलना चाहिए। नहीं तो मन ही मन पार्टनर के मन में आपके लिए दूरियां बढ़ती जाती है। 
तुमसे शादी करके पछता रहा हूं
कई बार पार्टनर झगड़ा करते समय इस बात को बोल देते हैं कि तुमसे शादी करके पछता रहा हूं या रही हूं। ऐसे शब्द भले ही आपके लिए हल्के लगते हों लेकिन ये बात पार्टनर को इमोशनली तोड़ देती है। साथ ही प्यार और विश्वास जैसी चीजों को भी खत्म करती है। इसलिए कभी भी झगड़े के बीच में इस तरह के वाक्य अपने पार्टनर से भूलकर भी ना बोलें। ये पार्टनर में मन में दूरी पैदा करते हैं। 
मैं तुमसे प्यार नहीं करता
शादी का रिश्ता बिना प्यार के अधूरा है। जब आप पार्टनर से ये बात बोलते हैं तो इसका मतलब है कि आप उसके साथ रहना नहीं चाहते। अगर आपको अपने प्यार और शादी पर भरोसा नही है तो जरूरी है कि किसी एक्सपर्ट की मदद लें। जो आपके शादीशुदा रिश्ते को टूटने से बचाए और दोनों के बीच में प्यार पैदा करे।
तुम अपनी मां की तरह हो
अक्सर बीवियां लड़ाई-झगड़े के बीच में अपने पति से ये बात बोलती है कि तुम अपनी मां की तरह हो या बर्ताव कर रहे हो। इस कमेंट को ज्यादातर पार्टनर निगेटिव ही समझते हैं। अगर आप अपने पार्टनर की उनके पैरेंट्स की आदतों से तुलना करना चाहते है तो काफी सोच-समझकर और पॉजिटिव तरीके से बोलें। 
काश मैं उससे शादी कर पाता
अगर आप शादी के बाद पार्टनर से ये बताते हैं कि मेरी शादी कहीं और होने वाली थी और फिर झगड़े के बीच में बोल देते हैं कि काश मेरी शादी उससे हो जाती। ये बात पार्टनर को दुखी कर देती है। कई बार ये छोटी-छोटी बातें ही रिश्ते में दूरियों की वजह बन जाती है। 
पैरेंटिंग पर सवाल उठाते हैं
अगर आप अपने पार्टनर की पैरेंटिग पर भी रोक-टोक करते हैं और सवाल उठाते हैं तो ये बात भी नागवार गुजर सकती है और वो आपसे दुखी हो सकते हैं। अगर आपको ऐसा लगता है कि बच्चे की परवरिश में पत्नी या पति ठीक से काम नहीं कर पा रहा तो उसे बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है। ना कि कमेंट पास करके।
सारी समस्याओं की जड़ तुम हो
इंडियन सोसाइटी में अक्सर पति अपनी पत्नी के ऊपर इस तरह के आरोप लगाते हैं। जो कि पत्नी की मानसिक स्थिति को कमजोर करते हैं और आत्मविश्वास को हिलाते हैं। लाइफ में आने वाली प्रॉब्लम के लिए पार्टनर जिम्मेदार नहीं होता बल्कि आप खुद होते हैं। ऐसे में पार्टनर के साथ मिलकर उस समस्या को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।
साभार लाइव हिन्दु्सतान