इंदौर। पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। आरोपी ने एग्रीमेंट का सारा माल मणिपुर बुला लिया। इसके बाद में जब रूपए देने की बारी आई तो आरोपी ने आनाकानी शुरू कर दी। जब काफी प्रयास के बाद भी रूपए नहीं मिले तो फरियादी ने पुलिस में शिकायत की।
चेतेंद्र तिवारी पिता सिद्वनाथ तिवारी निवासी राऊ की शिकायत पर राऊ पुलिस ने मेसर्स प्रेमचंद मित्तल तोर्फे पार्टनर अविनाश मित्तल निवासी आगर मालवा के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अविनाश मित्तल का क्रेशर प्लांट आगर मालवा से माल मणिपुर इंफाल ले जाने के लिए एग्रीमेंट किया था इसके तहत आरोपी को प्लांट से आठ ट्रेलर 40 फीट माल लोड करने का करार हुआ था। एग्रीमेंट के तहत 23 लाख 85 हजार रूपए देना तय हुआ था इस एग्रीमेंट के तहत उन्होंने अलग अलग तारीख पर प्लांट से लोड कर भेज दिए। पहले सात ट्रेलर भेजे गए लेकिन बाद में एक और ट्रेलर भेजा गया। आरोपी ने ई मेल कर आश्वास्त किया था कि माल लोड होने के बाद में उन्हें 80 प्रतिशत भाड़ा दे दिया जाएगा लेकिन आरोपी ने रूपए नहीं दिए उनके साथ में आरोपी ने धोखाधड़ी की है वह काफी समय तक अपने रूपयों के लिए भटकते रहे लेकिन आरोपी ने पेमेंट नहीं किया परेशान होकर पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद में केस दर्ज किया है
इंदौर
बुलवाया लिया माल, नहीं दिए रुपए, पुलिस ने दर्ज किया अमानत में खयानत का केस
- 20 Oct 2023