इंदौर। जूनी इंदौर में एक साल पहले हुए हुए बावड़ी कांड में पुलिस ने मंदिर प्रशासन से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में डीसीपी की टीम ने शुक्रवार सुबह दोनों को घर से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस की एक टीम दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिये एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची है।
जूनी इंदौर में हुए बावड़ी धंसने से 36 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। पुलिस ने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों पर एफआईआर की थी। जिसमें सेवाराम और मुरली को आरोपी बनाया गया था। इस मामलें में डीसीपी ऋषिकेश मीणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर सकती है।
समाज विरोध में उतरा
दोनों की गिरफ्तारी के बाद समाज सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है। मंदिर से जुड़े लोग मैसेज कर रहे हैं कि 'सेवाराम गलानी जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि गिरफ्तारी नहीं होगी। गलत धाराएं लगी हैं, वह हट जाएंगी। लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इंदौर
बावड़ी हादसे में दो हिरासत में
- 22 Mar 2024