दर्दनाक हादसे का शिकार हुए घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल
इंदौर। रामनवमी पर इंदौर बावड़ी हादसे में घायलों से मिलने आज इंदौर के सभी धर्मों के प्रमुख अस्पताल पहुंचे। सभी धर्म प्रमुखों ने एक स्वर में कहा कि हम इस हादसे में पीड़ितों के साथ है सभी ने पीड़ितो के जल्द स्वस्थ होने एवम मृत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना भी की।
इंदौर के सभी धर्मो के धर्मगुरु एक साथ उन घायलों से अस्पताल मिलने पहुंचे।इनमें खजराना गणेश मंदिर के पंडित अशोक शर्मा, इंदौर शहर काजी डॉक्टर इशरत अली, क्रिश्चियन मिशनरी के प्रमुख बिशप चाको और गुरु सिंह सभा के महासचिव जसबीर सिंह गांधी शामिल थे।
सभी ने घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की । तथा सभी ने इस लापरवाही के लिए इंदौर नगर निगम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जो जल स्त्रोत लोगों के जीवन बचाने के काम आते हैं वह अतिक्रमण के कारण लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं। इसलिए नगर निगम को चाहिए कि वह जल्द से जल्द तमाम जल स्त्रोतों को दोबारा जीवित करें जिससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सके।
इंदौर
बावड़ी हादसा: इंदौर के धर्म प्रमखों पंडित ,काजी ,ज्ञानी और फादर ने जाने घायलों के हाल !
- 03 Apr 2023