इंदौर। एनसीसी के इंदौर ग्रुप हेड क्वार्टर से 25 कैडेट्स इस बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए। यहां हुई अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने जहां मैडल जीते, वहीं बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में जूनियर एयर विंंग के आायुष शिंदे ने आल इंडिया थर्ड रैंक में जगह बनाई। साथ ही 27 जनवरी को दिल्ली में आयोजित हुई प्रधानमंत्री रैली में कैडेट शुभम सिरसे और जीत मोदी ने प्रधानमंत्री को सलामी दी।
एनसीसी अधिकारी निर्मल मेड़तवाल ने बताया कि मप्र-छत्तीसगढ़ के छह ग्रुप हेड क्वार्टर से 128 कैडेट्स ने एक महीने तक दिल्ली में रहकर यहां आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और घुड़सवार विंग के कैडेट्स शामिल थे। दिल्ली में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में बेस्ट कैडेट, कल्चर इवेंट, गार्ड आफ आनर, हार्स राइडिंग, लाइन एरिया, फ्लैग एरिया आदि शामिल थे।
इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन
बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में इंदौर के जूनियर एयर विंग के कैडेट आयुश शिंदे को आल इंडिया थर्ड रैंक मिली। एनसीसी आरएनवी स्क्वार्डन महू के कैडेट राहुुल बघेल को टेंट पेजिंग प्रतियोगिता में फर्स्ट पोजिशन मिली। कैडेट अंकित खर्ते को घुड़सवारी प्रतियोगिता में आल इंडिया लेवल पर सिल्वर मैडल मिला।
इंदौर
बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में इंदौर के जूनियर एयर विंंग के आयुष शिंदे को मिली आल इंडिया थर्ड रैंक
- 06 Feb 2024