वाणी कपूर ने फिल्म 'बेलबॉटम' में छोटा रोल करने पर कहा, "यह आसान नहीं...सबसे बेस्ट (रोल) बड़ी व विश्वसनीय अभिनेत्रियों को मिलते हैं...जिन्होंने पहले ही स्टारडम हासिल कर लिया है।" 'बेलबॉटम' में मुख्य किरदार अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाने पर वाणी ने कहा, "मेरा रोल 'ट्रॉफी वाइफ' का नहीं है...मेरा मानना है...आपका काम आपको और काम दिलाता है।"
मनोरंजन
बेस्ट रोल बड़ी व विश्वसनीय अभिनेत्रियों को मिलते हैं: वाणी
- 19 Aug 2021