Highlights

औरंगाबाद

बिहार के औरंगाबाद में प्रेमिका सहित 6 सहेलियों ने खाया जहर, तीन की मौत, प्रेमी ने शादी से कर दिया था इनकार

  • 09 Apr 2022

 औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने के बाद युवती समेत उसकी 6 सहेलियों ने जहर खा लिया. तीन सहेलियों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है. उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक लड़कियों में एक का प्रेम अपने भाई के साले के साथ था. उसने अपनी सहेलियों के साथ युवक के सामने प्रेम का इजहार किया और शादी की पेशकश की, लेकिन लड़का इनकार कर वहां से चला गया.  
प्रेमी द्वारा इनकार के बाद सभी सहेलियां अपने गांव आ गईं. लेकिन कुछ देर बार देखा तो प्रेमिका ने जहर खा लिया. इसके बाद अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सबने बारी-बारी से जहरीला पदार्थ खा लिया. 
लड़कियों के द्वारा जहर खाने की सूचना पर गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन तीन की मौत हो गई. बाकी तीन सहेलियों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. 
घटना की सूचना मिलते ही सीओ अवधेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. गांव में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सभी सहेलियां गुरारू गई हुई थीं और वहां से आने के बाद जहर खा लिया. इधर तीनो लड़कियों की मौत के बाद पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
साभार आज तक