Highlights

छपरा

बिहार के छपरा में शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, जवान को बुरी तरह पीटा

  • 04 Apr 2023

छपरा। बिहार में शराब तस्करों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। भोजपुर के बाद छपरा में भी उत्पाद पुलिस की टीम पर हमला हुआ है। मशरक थाना इलाके में शराब केस में दो लोगों को पकड़ने पहुंची टीम पर परिजन ने हमला बोल दिया। किसी तरह टीम वहां से निकली, तो आगे जाकर लोगों ने पुलिस का रास्ता रोक दिया। इसके बाद एक जवान को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जवान का गंभीर हालत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरा में भी सोमवार को शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ।
जानकारी के मुताबिक सारण जिले के मशरक थाना इलाके में बहरौली शेखपुरा से शराब मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर सोमवार देर शाम परिजन ने हमला बोल दिया। हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। किसी तरह वहां से गिरफ्तार दोनों को लेकर छपरा जाने के लिए निकली टीम को मशरक महाराणा प्रताप चौक पर अज्ञात बाइक सवारों ने घेर लिया। वाहन से उतरते ही उत्पाद विभाग के जवान पर हमला बोल दिया। 
इस बीच उत्पाद विभाग की टीम आगे बढ़ गई और जवान हमलावरों के चंगुल में फंस गया और उसकी जमकर पिटाई करने लगे तभी गश्ती करने निकले अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान मशरक आशुतोष कुमार दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस बल को देख लोग भाग निकले और जवान की जान बच पाई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान