गहने चमकाने के झांसे में लेकर करते थे धोखाधड़ी
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार की ठटेरा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए आरोपी महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। जेवर चमकाने के नाम पर इन्होंने इंदौर में कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी के रूपयों से खरीदी गई तीन बाइक व नगदी रूपए जब्त हुए हैं। गैंग देश के अलग अलग शहरों में घूम-घूम कर इस तरह की वारदातों को अंजाम देती थी।
क्राइम ब्रांच एसीपी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सोने चांदी के जेवरातों पर पालिश करने के बहाने जेवरात चोरी कर धोखाधड़ी करने वाले बिहार के शातिर बदमाशों को इंदौर में देखा गया है, जो फिर से वारदात कर सकते हैं। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर राजेश गुप्ता तथा मनीष शाह को पकड़ा, जिनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया तथा अपने साथी बम-बम शाह तथा संतोष कुमार शाह जिला भागलपुर बिहार के साथ मिलकर थाना जूनी इंदौर क्षेत्र एंव अन्नपूर्णा क्षेत्र में वारदात करना कबूल किया। आरोपी राजेश गुप्ता निवासी प्रयागराज (उप्र) गैंग का मास्टर माइंड है, वह बिहार से गैंग तैयार कर देश के विभिन्न शहरों में घूम कर महिलाओं के साथ वारदात करते हैं। आरोपी जिस शहर में वारदात को अंजाम देने जाते थे तो वहां पर कई दिनों तक अलग-अलग होटल, लाज, धर्मशाला में रूकते थे तथा जिस भी शहर में जाते थे वहां पर उसी शहर की पासिंग बाइक आटो डील से खरीद लेते थे और उसी वाहन का उपयोग वारदात में करते थे, ताकि पुलिस को चकमा दे सकें। उनकी ये चालाकी काम नहीं आई और अब गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ चुके हैं जिनसे अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
बिहार की ठटेरा गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
- 28 Apr 2023