बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक शख्स ने मामूली बात पर अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. उसने मायके में रह रही पत्नी को घर के बाहर बुलाया और फिर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया. यह सनसनीखेज मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोल का है. मृतका की पहचान स्व. दुखन मोची की 22 साल की बेटी चमचम कुमारी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि चमचम कुमारी कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी. मंगलवार की रात उसके पति तेघरा गांव निवासी रमेश मोची ने उसको फोन कर घर से बाहर बुलाया और जब चमचम देवी अपनी मां के साथ घर से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंची तो रमेश के साथ चमचम कुमारी के बीच पायल को लेकर विवाद होने लगा. चमचम उससे एक पायल मांग रही थी. इसपर गुस्साए रमेश ने चाकू निकालकर अपनी पत्नी का गला काट दिया और फरार हो गया. महिला की मौके पर मौत हो गई.
चमचम की शादी तेघरा के रमेश मोची के साथ हुई थी लेकिन रमेश ने दो शादी कर रखी हैं. जिसके चलते कलह के बाद से चमचम कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी. परिजनों का कहना है मंगलवार की रात करीब आठ बजे उसके पति रमेश मोची ने फोन करके चमचम से कहा कि बाहर आओ तुम्हारे लिए पायल लाया हूं. वह अपनी मां के साथ बाहर गई तो रमेश ने सड़क किनारे चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
साभार आज तक