Highlights

इंदौर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन

  • 29 Nov 2023

इंदौर। गत दिवस अखबारों में खबर छपी की बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ फैसला लिया गया है । बिहार सरकार ने हिंदू त्योहार महाशिवरात्रि,रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन,गुरुनानक जयंती,तीज, श्रावण का अंतिम सोमवार, अनंत चतुर्दशी इत्यादि त्योहारों पर जो शासकीय छुट्टियां निर्धारित थी । उन्हें अब समाप्त कर दिया है और तो और 2 अक्टूबर गांधी जयंती और शास्त्री जयंती की छुट्टियां जो की राष्ट्रीय अवकाश रहता है। उसे भी समाप्त कर ईद,बकरा ईद और मोहर्रम की छुट्टियों को 3-3 दिन तक के लिए बढ़ाया गया है । एक विशेष धर्म को छुट्टियों की सौगाते और भारत के मूल धर्म के विचारो का हनन यह संपूर्ण सनातनियो को अस्वीकार्य है तथा बिहार सरकार के इस फैसले से समस्त धर्मावलंबियों की भावनाए आहत हुई है । इसलिए आज अखिल भारतीय बलाई महासंघ के तत्वाधान में सर्व हिंदू समाज द्वारा दलित नेता मनोज परमार के नेतृत्व में आज सुबह फूटी कोठी चौराहे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया । इस दौरान हजारों की संख्या में हिंदू धर्मावलंबी मौजूद थे।