Highlights

दरभंगा

दरभंगा में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; तेजाब से एक ही परिवार के चार सहित छह लोग झुलसे

  • 16 Apr 2022

दरभंगा। दरभंगा जिले के एपीएम थाने के शिवैसिंहपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान शरीर पर तेजाब गिरने से दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। चार घायलों का इलाज डीएमसीएच व दो का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। डीएमसीएच में एक पक्ष के बजरंगी साह और दूसरे पक्ष के मोहन भगत के पुत्र विकास कुमार, अशोक भगत और विजय कुमार का इलाज चल रहा है। 
एक पक्ष के बजरंगी साह की पत्नी उषा देवी ने कहा कि श्रीपुर बहादुरपुर निवासी मोहन भगत ने अपने परिजनों के साथ उनके पति की सोने-चांदी की दुकान में आकर मारपीट की। पति जान बचाने के लिए जेवर साफ करने वाला एसिड लेकर आए। एसिड की बोतल की छीनाझपटी में लोग घायल हो गए। उधर, मोहन के परिजनों ने बताया कि वे लोग विवादित जमीन पर फसल लगाने गए थे। बजरंगी वहां एसिड की बोतल लेकर पहुंचा और विकास के सिर पर दे मारा। एपीएम थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि बेंता ओपी पुलिस बयान ले रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान