लखीसराय. बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा गांव की है. घटना आज रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. यह एक्सीडेंट लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बिहरौरा गांव के पास हुआ है.
यहां 15 लोग एक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से चीख-पुकार मच गई, 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं अन्य घायल हैं. मृतकों में 8 लोग मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये सभी लोग कैटरिंग का काम करते थे, जो काम करके सिकंदरा से लखीसराय आ रहे थे.
मृतकों में ऑटो चालक मनोज कुमार, दीवाना कुमार, छोटू कुमार, रामू कुमार, अमित कुमार सहित 9 लोग शामिल हैं. ऑटो चालक मनोज जिले के महिसोना गांव का था. 5 घायलों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. आसपास के लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी.
साभार आज तक
बिहार
बिहार में अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत
- 21 Feb 2024