Highlights

बिहार

बिहार में कारोबारी को सिर में मारी गोली, डेढ़ लाख रुपए लूटकर चलते बने

  • 07 Aug 2024

रामपुर। रानीगंज-अररिया मार्ग पर रामपुर नहर के समीप बुधवार सुबह करीब सात बजे हथियार से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक 40 वर्षीय युवा मवेशी व्यापारी को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वो डेढ़ लाख रुपये लूटकर आराम से चलते बने। गोली मवेशी व्यापारी के सिर में मारी गई है। इससें मवेशी व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मवेशी व्यापारी बाबू अख्तर पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मोहम्मद सुलेमान का बेटा था।
घटना के संबंध में मृतक के पिता सुलेमान ने बताया कि वे अपने बेटे बाबू अख्तर, नुमान औऱ चचरे भतीजे अख्तर के साथ मैजिक वाहन से पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव से मवेशी खरीदने मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर गांव जा रहे थे। इसी दौरान रानीगंज- अररिया मार्ग पर रामपुर नहर के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से घेरकर गाड़ी को रूकवाया। गाड़ी अख्तर का सगा भाई नुमान चला रहा था।
गाड़ी रुकते ही बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम देना चाहा। विरोध करने पर एक बदमाश ने बाबू अख्तर को सिर में गोली मार दी। इससे बाद मैजिक में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इधर गोली लगने के बाद खून से लथपथ घायल बाबू नुमान को परिजन इलाज के लिए रानीगंज रेफ़रल अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद मौके पर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुटी है। रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान