Highlights

देश / विदेश

बिहार में पड़ोसी के घर मिला भाजपा नेता का शव

  • 05 Jul 2024

अररिया। बिहार के अररिया शहर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा का शव शिवपुरी इलाके में उनके घर से महज पांच मीटर दूर पड़ोसी के घर में मिला है। शव पर गोली या चाकू के निशान नहीं हैं लेकिन मुंह और नाक से खून बह रहा था। भाजपा नेता के परिजनों ने आशंका जताई है कि पप्पू की हत्या हुई है। भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि पलासी निवासी प्रकाश गुप्ता के घर में पप्पू का शव मिला है जहां कोई नहीं था। भाजपा जिलाध्यक्ष आरक्षी अधीक्षक (एसपी) से मिल हैं। एसपी ने भाजपा नेताओं से कहा है कि केस की हर एंगल से जांच होगी जिसमें हत्या भी शामिल है। पप्पू झा इस समय भाजपा की जिला कार्यसमिति के सदस्य थे।
मूल रूप से अररिया जिले के ही जोकीहाट थाना क्षेत्र के रहने वाले पप्पू झा अररिया कॉलेज के शिक्षक अंनत मोहन झा के बेटे थे। वो लंबे समय से अररिया में रह रहे थे और भाजपा के सक्रिय नेता थे। घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम, डीआईयू, डॉग स्क्वॉयड और नगर थाना की पुलिस समेत सीनियर पुलिस अधिकारी पहुंच छानबीन शुरू कर दी। घटना स्थल के पास के सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पप्पू की लाश मिलने की सूचना के बाद शिवपुरी स्थित घटनास्थल पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया। परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर पप्पू की हत्या की गई है।
घटना की सूचना के बाद एसपी अमित रंजन, एएसपी रामपुकार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी, नगर थानेदार मनीष रजक के साथ-साथ बाकी टीम ने पड़ताल शुरू की। आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है। एसपी अमित रंजन ने कहा कि पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है। मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत का कारण समझने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। एसपी ने कहा है कि वैज्ञानिक अनुसंधान से मिले साक्ष्य के आधार पर जो भी शामिल मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान