लखीसराय। बिहार के लखीसराय में तड़के हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दो बाइकों पर सवार होकर 5 लोग जा रहे थे। इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने दोनों बाइकों को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें शादी समारोह से सभी लोग लौट रहे थे।
वहीं इस घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। घटना मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एनएच 80 हैवतगंज के पास घटी। सड़क दुर्घटना की सूचन पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल एक शख्स क अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में तीन लखीसराय और एक मुंगेर जिला का है। मृतकों में पुग्गी यादव, लक्ष्मी महतो, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, सूरज कुमार शामिल हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
लखीसराय
बिहार में बेकाबू ट्रक ने दो बाइकों को रौंदा, चार की मौत, एक की हालत गंभीर
- 22 Apr 2024