Highlights

पटना

बिहार में वज्रपात से एक दिन में 7 लोगों की मौत

  • 26 Jun 2024

पटना। बिहार में मॉनसून सीजन शुरू होते ही वज्रपात से मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में ठनका गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। खराब मौसम के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से भागलपुर और मुंगेर जिले में मंगलवार को दो-दो लोगों की जान चली गई। जमुई, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले में एक-एक शख्स की मौत हुई। इससे पहले सोमवार को भी बिहार में ठनका से 5 लोगों ने दम तोड़ा था।
जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले की चरगाहा पंचायत स्थित परशुरामपुर में खेत से लौट रहे 10 साल का बच्चा अपनी मां के सामने ही ठनका की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पडो़स के पश्चिम चंपारण जिले के कंगली थाना स्थित वार्ड 12 में मंगलवार सुबह आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से घर के दरवाजे पर बैठी ममता देवी (22) की मौत हो गई। उसके साथ बैठी बड़ी बहन की बेटी सनवेदा जख्मी हो गई।
मुंगेर जिले के टेटिया बंबर प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से पतघाघर निवासी 30 वर्षीय बौनू यादव की मौत हो गई। इसी जिले में गंगा पार दियारा से घर लौटने के दौरान ठनका गिरने से कल्याणटोला भेलवा गांव निवासी दिनेश सिंह की जान चली गई। सिमुलतला में दोस्तों के साथ जामुन बीनने गए 7 साल के बच्चे की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान