ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल के बीहड़ों में अब कोई डकैत गिरोह नहीं है। यह सरकारी दावा है, लेकिन हकीकत में ऐसा है नहीं। पुलिस के टॉप टारगेट पर रहे रामबाबू- दयाराम गड़रिया और घीसा बंजारा जैसे कुख्यात डकैतों की गैंग में बरसों सक्रिय रहे कई इनामी डकैत अभी भी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। कारण, ये डकैत जिंदा हैं या मर चुके हैं, पुलिस के पास इसकी भी पुख्ता जानकारी नहीं है। लिहाजा, इनके नाम पुलिस रिकार्ड में न तो सूचीबद्ध डकैतों में हैं और न ही असूचीबद्ध डकैतों में। इनमें से कभी किसी डकैत के मरने की खबर भी फैली लेकिन जांच में लाश किसी और की निकली। इसके बाद भी पुलिस ये मान कर बैठी है कि काफी समय से डकैतों का कोई मूवमेंट न होने से संभावना है कि उनकी मौत हो गई होगी। हालांकि रामबाबू-दयाराम गड़रिया जैसे कुख्यात डकैतों के सफाये में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अफसर इस बात से इऩकार नहीं करते कि अगर ठीक से तलाशा जाए तो इन डकैतों तक पहुंचना असंभव नहीं है। कारण, कई डकैत भेष बदलकर यहां, वहां रह रहे हैं।
ग्वालियर
बीहड़ों में 'गायब' हो गए हजारों के इनामी डकैत
- 14 Jul 2021