Highlights

भोपाल

गोदाम से एक हजार बोरी खाद जब्त, व्यापारी ब्लैक मार्केटिंग कर बेच रहा था ऊंचे दामों पर

  • 30 Nov 2022

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में एक व्यापारी के गोदाम से एक हजार बोरी खाद जप्त की गई। व्यापारी खाद की ब्लैक मार्केटिंग कर चोरी छिपे ऊंचे दामों पर बेच रहा था। एसडीएम ने छापेमारी कार्रवाई कर खाद जब्त किया और आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम आदित्य जैन ने बताया कि बैरसिया में किसानों द्वारा लगातार यूरिया की मांग की जा रही थी। इस पर व्यापारी आम किसान को सामान्य रूप से खाद बिक्री नहीं करके, खाद को ऊंचे दामों  पर बेच रहे थे। एसडीएम ने बताया कि लगातार निगाह रखने पर व्यापारी द्वारा खाद का अवैध भंडारण कराया गया था। जबकि सामान्य रूप से खाद सभी लोगों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी।
आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत खाद को भी रखा गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति उसका भंडारण नहीं किया जा सकता है। मांग होने पर उसकी बिक्री भी नहीं रोकी जा सकती है। व्यापारी ने खाद नहीं बेची और ब्लैक मार्केटिंग के द्वारा चोरी छिपे खाद को बेच रहा था। एसडीएम ने बताया कि जप्त की गई खाद को जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंप दिया गया है। संबंधित व्यापारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्रवाई करने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं।
बता दें कुछ दिन पहले ही बैरसिया में खाद की किल्लत का मामला सामने आया था, जिसमें किसानों ने दो से तीन दिन बाद भी खाद नहीं मिलने की समस्या बताई थी। यहां पर खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी। इस पर जिले के एक खाद अधिकारी ने मांग के अनुसार खाद नहीं मिलने की बात मीडिया से कही थी। अब व्यापारियों के द्वारा खाद की कालाबाजारी करने के मामले सामने आ रहे हैं।