इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद नशे को लेकर पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में पुलिस ने रिंग रोड पर स्नीफर डॉग की मदद से बाहर से आने वाली गाडिय़ों की चेकिंग की। आगे भी अलग-अलग समय पर चेकिंग की जाएगी।
शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र और एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य डीसीपी आशुतोष बागरी, एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदोरिया और एसीपी मोतीउर रहमान के मार्गदर्शन में आजाद नगर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
आजाद नगर पुलिस ने मंगलवार रात विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी के के निर्देशन में पुलिस टीम ने मूसाखेड़ी चौराहे पर स्नीफर डॉग की मदद से गाडिय़ों की चेकिंग की। इसमें मुख्यता बाहर से आने वाली गाडिय़ों पर पुलिस की नजर थी। रिंग रोड से काफी बाहरी गाडिय़ां होकर गुजरती है। पहले कई कार्रवाई में पुलिस ने गाडिय़ों से मादक पदार्थ जब्त किए है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर मादक पदार्थों को छिपाकर तस्करी करते हैं। इसी को देखते हुए स्नीफर डॉग की मदद पुलिस मादक पदार्थों की तलाशी के लिए ले रही है। आगे भी पुलिस इसी तरह से अलग-अलग समय पर चेकिंग जारी रखेगी।
इंदौर
बाहरी गाडिय़ों की स्नीफर डॉग की मदद से चेकिंग
- 15 Dec 2021